सशक्त महिला सशक्त समाज
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने सिद्दीका
सिलाई सेंटर के नाम से जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रोँ में अपने सिलाई सेंटर
स्थापित किये संस्था द्वारा पहला सेंटर पहाड़गंज (सूरजपोल गेट) क्षेत्र में खोला
गया इसकी शुरुआत अगस्त 2011 में 15 लड़कियों के साथ हुई थी संस्था की ओर से वर्तमान में 21 सिलाई सेंटर संचालित किये जा रहे है जहाँ से अब तक 4500 के करीब जरूरतमंद महिलाओं व लड़कियों ने सफलता पूर्वक अपना
प्रशिक्षण पूर्ण किया है तथा संस्था द्वारा अब तक लगभग 150 जरुरतमंद महिलाओं और लड़कियों को सिलाई मशीन ड़ोनेट करके उन
सभी को स्वरोजगार से जोड़ा गया है
कामयाबी के इस सफ़र को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने
मॉर्डन टेक्नोलोजी के साथ महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए मॉडल सिद्दीका सिलाई
सेंटर को आगाज सामाजिक विकास संस्थान के साथ मिलकर रामगढ़ मोड़ पर स्थापित किया है
इस सेंटर को स्थापित करने के पीछे संस्था का उद्देश्य है की महिलायें यहाँ से
सीखकर अपनी ही नहीं अपने परिवार की भी आर्थिक मदद कर सके और समाज को भी ये सन्देशदे सके की महिलायें भी परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने
में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है
संस्था के
जनरल सेक्रेट्री डॉ मोहम्मद हुसैन ने कहा महिलाये समाज का अभिन्न अंग तथा मजबूत
स्तम्भ है लिहाजा उन्हें अपनी भागीदारी बढानी चाहिए अपने साथ साथ अपने आस पास की
महिलाओं को भी प्रेरित करना चाहिये
कार्यक्रम
में विकास खण्डेलवाल (स्पेशल सेक्रेट्री राजस्थान स्टेट सर्विस लीगल अथॉरिटी) आगाज़
संस्था से फाउंडर व सेक्रेट्री शहजाद खान,इस्लाम कारपेट,अनवर शाह,मोहम्मद रफ़ीक,यासीन
मोहम्मद आदि उपस्थित रहे