संस्था की सालाना रिपोर्ट
रविवार को
होटल आरको पैलेस सिन्धी कैंप में हेल्पिंग
हैंड फाउंडेशन की और से वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया I बैठक में संस्था की
सालाना रिपोर्ट भी पेश की गई I संस्था के जनरल सेक्रेट्री नईम रब्बानी ने बताया की
संस्था की स्थापना सन 2011 में की गई और तब से लेकर आज तक संस्था अपने सीमित
संसाधनों के साथ समाज के गरीब तबक़े को हर संभव मदद पहुचाने का प्रयत्न कर रही है I
संस्था तालीम,सेहत,महिला स्वरोजगार,गरीबो की मदद, कोशल विकास जैसे अहम् मुद्दों पर
अपनी भूमिका निभा रही हैI
संस्था के
सिलाई सेंटर्स पर इस वर्ष 667 महिलाओं व लडकियों ने सफलतापूर्वक अपना कोर्स पूरा
किया I संस्था ने 754 ग़रीब परिवारों को फ़ूड पैकेट वितरित किये I संस्था ने इस वर्ष
सर्दियों के मौसम में 1150 गरीब परिवारों को रजाई, कम्बल वितरित कियेI मेडिकल
सर्विस सोसायटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से9 ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जिसमे 665
यूनिट ब्लड एकत्रित किया I
इस अवसर
पर संस्था कि ओर से करिअर गाइडेंस बुकलेट पुस्तक का विमोचन भी किया गया जिसमे 10
वी कक्षा के बाद क्या करे ? इस गंभीर समस्या का समाधान करने हेतु संस्था ने इस बुकलेट
को बनाने की आवश्यकता महसूस की तथा छात्रों की इस समस्या का समाधान करने के लिए
इसे किताब के रूप में पेश किया
संस्था की
ओर से इस वर्ष स्त्री रोग़ जाँच एवम् परामर्श शिविर,महिला स्वास्थ्य जागरूकता
अभियान,शिक्षा का अधिकार अधिनियम जागरूकता अभियान ,करियर गाइडेंस सेमिनार्स ,ऑर्फ़न
स्कोलरशिप, फ्री ट्यूशन क्लासेस व अन्य कई कार्यो पर अपनी भूमिका निभाई
फाउंडेशन
के चेयरमैन वक़ार अहमद ने सभी दानदाताओ का आभार प्रकट करते हुए कहा की दानदाताओ की
भागीदारी से ही समाज के पिछड़े वर्गों का उत्थान करने में संस्था अपनी भूमिका निभा
रही है तथा शहर के प्रबुद्ध व्यक्तियों से इस नेक काम में अपना ज्यादा से ज्यादा
योगदान देने की अपील भी की I इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों व दानदाताओ
ने भी शिरकत कीI