दो नये कमरों का निर्माण व लोकार्पण
नये कमरों का निर्माण व लोकार्पण
विद्यार्थी देश ही नहीं बल्कि दुनिया का भी भविष्य होता है
-: पीटर विली
हेल्पिंग हैण्ड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित समारोह में ये बात कही अमेरिका से आये मेहमान पीटर विली ने मौका था फाउंडेशन द्वारा राजकीय बालिका माध्यमिकविध्यालय (भट्टा बस्ती शास्त्री नगर जयपुर) में दो नये कमरों के निर्माण पश्चात् लोकार्पण समारोह का
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने राजकीय बालिका विध्यालय में
कक्षों की कमी को देखते हुए तथा इसके
समाधान हेतुस्कूल में दो नये कमरों का निर्माण कराने
का प्रस्ताव प्रधानाचार्य कृष्णा कुमारी जी के सामने रखा जिसे प्रधानाचार्य महोदया
ने सहर्ष स्वीकार कर लिया
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने विद्यालय में दो कमरों का
सम्पूर्ण निर्माण कराया जिसमे लगभग तीन
लाख रूपये खर्च हुए I इस आयोजन के मुख्य अतिथि पीटर विली रहे जो की पीटर बूथ विली
ट्रस्ट (सेन फ्रेन्सिस्को अमेरिका) के चेयरमैन है इनके साथ जेसिका भी मौजूद थी जो
की एक लेखिका है
समाज सेवी अब्दुल सलाम जोहर साहब ने बालिकाओ को प्रोत्साहित
करते हुए कहा की सुविधाओ की कमी अपने लक्ष्य के आड़े ना आने दे
रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आरिफ मोहम्मदमदनी साहब ने
शिक्षकों को बच्चो का बेहतर भविष्य बनाने में अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद
दिया
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के चेयरमैन वक़ार अहमद साहब ने मिल
रही सुविधाओं का सम्पूर्ण लाभ उठाते हुए जीवन में प्रगति के पथ पर निरंतर चलने के लिए
प्रोत्साहित किया
फाउंडेशन के वाईस चेयरमैननईम रब्बानी ने सभी मेहमानों का
आभार प्रकट करते हुए समाज की बेहतरी के लिए सदेव प्रयासरत रहने की बात कही
समारोह में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन केसेक्रेट्री महबूब उर
रहमान ,बालिका विध्यालय की प्रधानाचार्य कृष्णा कुमारी , विध्यालय के सभी शिक्षक तथा
अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे